Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मा0 श्री अजय राय जी के समर्थन में संयुक्त कार्यकर्ता बैठक हुआ।बैठक का संयोजन समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा हुआ इस बैठक में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी श्री अजय राय जी उपस्थिति रहे।

---- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी राजेश्वर पटेल सहित दोनों दलों के वरिष्ट नेतागण ,पदाधिकारीजन ,कार्यकर्तागणो की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही सभी जनों ने एक स्वर में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार श्री अजय राय जी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

दोनों दलों के नेताओ ,कार्यकर्ताओ के अभिवादन करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ,इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार श्री अजय राय ने कहा की -- काशी में इस बार परिवर्तन सुनिश्चित है इस बार काशी की जनता अपने भाई ,अपने बेटे ,अपने साथी ,अपने परिवार के सदस्य इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है।समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं द्वारा आहुत आज का समागम निश्चित रूप से परिवर्तन का संकल्प ले रहा है।मोदी का परिवार भाजपा सबसे झूठी और भष्टाचारी पार्टी है।हाल यह है की प्रधानमंत्री जी के 10 वर्ष के संसदीय काल में 8 मजदूरों की मृत्यु सीवर सफाई के दौरान हुई क्या एक भी कम्पनी के ऊपर मुकदमा हुआ ? क्या किसी मृतक के परिजनों को नौकरी मिली ? नही मिला क्योंकि मोदी का परिवार भ्रष्टाचारीयो का परिवार है।किसी भी कम्पनी या ठेकेदार पर मुकदमा तक नही हुआ आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है।वही अजय राय का परिवार काशी का परिवार है जब जब इस सरकार के कुनीतियों से दुर्व्यव्यवस्था संसाधन की कमी से किसी भी मजदूर भाई की मृत्यु हुई है वहा हम सभी लोग परिजनों के साथ खड़े रहे है।क्या कोई भाजपा का जनप्रतिनिधि खड़ा रहा ,कोई सुध लिया नही लिया क्योंकि वह मजदूर है और मोदी जी भ्रष्टाचारियो के आगे मजबूर है।कल एक मजदूर भाई स्व.घूरेलाल की मृत्यु हुई कोई भाजपाई सुध लिया नही लिया हम इंडिया गठबंधन के लोग परिजनों से मिले हमने 1 करोड़ मुआवजा व नौकरी की मांग की है।हाल यह है की अभी तक जिम्मेदार ठेकेदार ,कम्पनी पर मुकदमा नही हुआ क्योंकि सब मिलीभगत है।अब काशी की सीवर व्यवस्था की जिम्मेदारी भी 1 अप्रैल से मोदी के भ्रष्टाचारी परिवार के गोद में चला गया।यह हाल है।झूठ चोला पहनकर गोमांस का विरोध करने वाला मोदी का परिवार मीट कम्पनियों से 250 करोड़ का चंदा गटक गया।

भाजपा ने झूठ और भ्रष्टाचार की पर्यायवाची है भाजपा ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए दस साल की केन्द्र की भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया न किसानों की आय दोगुनी हुई न ही युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी मिली इतना ही नही भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा देने में फेल रही है महिलाओं के प्रति दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं।भाजपा ने मंहगाई और बेरोजगारी के नाम पर भी जनता से झूठ बोला। महंगाई, बेरोजगारी कम होने के बजाय दोगुनी रफ्तार से बढ़ी और निरंतर बढ़ रही है खाने-पीने की चीजें दाल, सब्जी, दूध से लेकर डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सभी चीजों के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग जनता की कमर तोड़ दी।मोदी के परिवार ने चुनावी चंदा के नाम पर जमकर वसूली की। सरकारी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी से छापे डलवाकर डराकर तमाम कम्पनियों से वसूली की गई। कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी वसूली कर ली। भाजपा सरकार में इलेक्टोरल बांड के नाम पर ऐसा भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। सरकार दबाव डालकर पार्टी के लिए पैसा वसूलती हो ऐसा कभी नहीं हुआ। जब से भाजपा के भ्रष्टाचार का भांडा फूटा है तब से भाजपा में भारी घबराहट है। जनता भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को समझ गई है। मोदी का परिवार यानी भ्रष्टाचार का कुनबा पूरे देश में बेनकाब हो चुका है।काशी का हाल बेहाल कर दिया भाजपा ने चारों तरफ सीवर की व्यवस्था ध्वस्त है ,जाम की समस्याओं से पूरा शहर जूझ रहा है।दूषित जल की समस्या से पूरा शहर परेशान है सिर्फ कॉस्मेटिक विकास के नाम पर काशीवासियों को छला गया है अब काशी की जनता परिवर्तन के लिए संकल्पित है।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 


 

इस खबर को शेयर करें: