चन्दौलीः जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक दिनांक 23 मई को दिन-मंगलवार समय दोपहर 12:30 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व उप जिलाधिकारी सदर दिग्विजय सिंह,उपजिलाधिकारी मुग़लसराय अविनाश पुलिस उपाधीक्षक रामवीर सिंह की उपस्थिति में (पुलिस लाइन) के सभागार में बैठक रखी गयी थी. जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने किया.
व्यापारी सुरक्षा बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि उक्त बैठक में कई बाजारों के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर काफी उम्मीद से आते है. इसलिए व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए. जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो प्रदेश मंत्री/जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल जी ने कहा गोधना चौराहे के आगे नये पेट्रोल पम्प शिवाजी स्टेशन से चोरो ने विगत माह साढ़े सात हजार लीटर डीजल की चोरी कर लिया गया है. चोरो को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, चोरो का आतंक काफी बढ़ गया है.
जिसपर अंकुश लगाना बहुत आवश्यक है,उद्योग मंच के अध्यक्ष गुरदीप ने बताया कि मेरे साथ साईबर क्राइम हुआ है आईसीआई बैंक के कस्टमर केयर द्वारा फोन करके मेरे खाते से दो लाख रुपये का गबन किया गया है और बैंक कर्मचारियों द्वारा पूछने पर टाल मटोल की जाती है जाँच कर बैंक कर्मचारियों को दण्डित किया जाय और मेरे पैसे को खाते में जमा कराया जाय अन्य बाजारों से आये हुये प्रतिनिधियो ने भी अपने बाजारों की समस्याओं को रखा जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया.
बैठक में प्रमुख रूप से - राकेश मोदनवाल,भगवान दास,राजकुमार मोदनवाल,भानु यादव,हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल,राहुल,अंकित जायसवाल,संतोष जायसवाल,शिवा साव,अमित कुमार,रत्नेश कुमार डबल, विकाश जायसवाल, संदीप गुप्ता,सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे.