वाराणसीः जी-20 सम्मेलन को लेकर वाराणसी के रामनगर में नाव पर चौपाल लगाकर बैठक हुई. इस मौके पर भाजपा नेता, नाव संचालक और स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहें, वहीं बीएचयू के डॉ शिव प्रकाश को स्मृति चिंह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
डॉ शिव प्रकाश ने लोगों को स्वस्थ रहने के नुस्के बताए, इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, रजत जायसवाल, योगी शर्मा, आशीष राजपूत, बब्लू साहनी, रमेश साहनी समेत कई नेता व स्थानीय शामिल रहे...