Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

municipal elections 2022 वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी आवश्यक बैठक की. यह बैठक शुक्रवार को श्री राम अकैडमी रामपुर में की गई. जिसमें बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जी व महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता के उपस्थित में बैठक में प्रमुख रूप से आगामी होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर मंथन किया गया.


वहीं, 11 दिसंबर को  संस्कृत संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होने वाली जनसभा में  नगर से अधिक से अधिक संख्या में उनके उद्बोधन को सुनने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने का रचना किया गया. कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया गया.
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धमेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन ने आगामी होने वाले नगर निगम के चुनाव में तैयारी को अंतिम रूप देने का कार्य किया जा रहा है. आप सभी का प्रत्याशी कमल निशान है उसे ही प्रत्याशी मानकर भाजपा नगर के तीनों वार्डो एवं सामने घाट भगवानपुर वार्ड सहित जीतने के लिए व्यूह रचना तैयार कर अपनी जीत सुनिश्चित करेगी.


बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, नंदलाल चौहान, डॉ अनुपम गुप्ता, अशोक जायसवाल, प्रीति सिंह, जितेंद्र पांडेय, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अर्जुन शर्मा, लल्लन सोनकर, मुन्ना निषाद, संतोष गुप्ता, बबलू साहनी, संतोष शर्मा, सत्यनारायण, विशाल जायसवाल, अभिषेक सिंह, हंसराज यादव, धनंजय यादव, सूचित पाठक,  राजाराम खरवार, राहुल देव, शिव कुमार राही, मनोज मौर्य, सुनीता गुप्ता, संजय बाल्मीकि, दुर्गा सहानी, रेनू कुरैशी, सुनीता गुप्ता शामिल हुए.
 

इस खबर को शेयर करें: