![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657112723-IMG-20220706-WA0007.jpg)
डीडीयू नगर,चन्दौली : मुख्य कारखाना प्रबंधक प्लान्ट डिपो कार्यालय प्रांगण में 19 जुलाई 2022 को होने वाले विशाल विक्षोभ प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए ईसीआरकेयू,प्लान्ट डिपो युवा पदाधिकारियों का बैठक संपन्न हुई. कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण में हीला हवाली के विरोध में होने वाले विक्षोभ प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान्ट डिपो शाखा कार्यालय में युवा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.
बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एस.पी. सिंह ने किया. इस अवसर पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री बी.बी. पासवान ने कहा कि प्लान्ट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत संरचनासाला अनुभाग के नियमित कार्यों को रेल प्रशासन आउटसोर्सिंग किया हुआ है. जबकि रेल कर्मचारियों की संख्या के अनुसार उन्हें ही कार्य करने के लिए वर्क नहीं है ,उसके बावजूद आउटसोर्सिंग किया गया है. जब की संरचनासाला अनुभाग जिसमें ब्रिज गार्डर निर्माण कार्य होता है। जिसके लिए वर्ष 2022- 23 के लिए मुख्यालय द्वारा लगभग 2600 एमटी उत्पादन लक्ष्य रखा गया है, जिसके परिपेक्ष्य में 220 एमटी मासिक लक्ष्य उत्पादन किया जाना अपेक्षित है.
परंतु यह देखा गया है कि 16 -17 स्पैन ओडब्ल्यूजी गार्डर एवं कुछ एफओबी का कार्यभार ही प्लान्ट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के पास है. इस प्रकार देखा जा सकता है कि अगर प्रत्येक महीने 01स्पैन गार्डर का फेब्रिकेशन किया जाता है ,तो इस कारखाना के पास केवल 12 से 13 महीने का कार्यभार ही उपलब्ध है. ऐसे में कारखाना कार्यों को आउटसोर्सिंग किया जाना उचित नहीं है.
उन्होंने युवाओं से कहा कि आने वाले चुनौतियों से निपटने एवं रेलवे को बचाने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा और भारत सरकार एवं रेल प्रशासन के मजदूर विरोधी नीतियों पर पुरजोर विरोध करना होगा, साथ ही युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि 19 जुलाई 2022 को होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे.
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुल्तान अहमद ,ए.के. उपाध्याय,मोहन राम,रामजी यादव,केदार तिवारी,इमरान खान, मुकेश पासवान,चंद्रिका यादव, रवि रंजन सिंह,निर्मल सिंह, अखिलेश रजक, राज कुमार शर्मा, नारद मुनि राय, राजेश निषाद, अमरनाथ कुमार, शिवचरण मीना, महेश कुमारआदि युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे.