Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कैंट स्टेशन पर यार्ड की री-माडलिंग के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनें परिवर्तित रूट व दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। वहीं कई रद्द कर दी गई हैं। ट्रेनों के कैंसिलेशन की जानकारी शहर में लगे स्मार्ट सिटी के डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी। इससे लोगों को सहूलियत होगी। 

तीन दशक बाद कैंट स्टेशन की री-माडलिंग का काम शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक मेगा ब्लाक रहेगा। इस दौरान प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाने के साथ तमाम तरह के विकास कार्य कराए जाएंगे। इससे डेढ़ माह तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 

 

इस खबर को शेयर करें: