Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः जिले के चुनार में हर साल की तरह इस साल भी ग्राम सभा खुटहा के पावन पवित्र धरती पर महबूबिया अखाड़ा द्वारा चेहल्लुम पर विशाल अखाड़ा का मुकाबला रात को कराया गया.


वहीं, दूर-दूर से अखाड़ा खेलने के लिए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान कोई भला तो कोई तलवारबाजी तो कोई लकड़ी का अपनी कला को प्रदर्शित किया. 


यह कार्यक्रम मकसूद उर्फ मंगरू अंसारी द्वारा आयोजित किया गया. जिसके संचालन कर्ता  मौलाना वजीरुद्दीन, मास्टर जैनुल्लाअंसारी. वहीं कार्यक्रम को जज करते शाहिद अंसारी, राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा सद्दाम अंसारी, महबुबिया  अखाड़ा के वस्ताद कमालुद्दीन और इसके देख रेख में मेला मालिक मकबूल अंसारी ग्राम प्रधान पति इलियास अंसारी प्रधान पुत्र अपसर अंसारी, बसीर, मकसूद, बबलू ,सद्दूल, जियाउल, आशिक, उपस्थिति रहे. 
 

इस खबर को शेयर करें: