Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगरः विभिन्न प्रकार के ललित कलाओं को समर्पित चंदौली जनपद की सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में"दुल्हन के हाथ रचे मेहदी" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक कु.किरण के अनुसार प्रथम ज्योति गुप्ता,आंचल कुमारी,तृतीय दिया सिंह ने स्थान प्राप्त किया है. 30 जून दोपहर 3.00 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक अग्रवाल सेवा संस्थान के प्रांगण में समर कैम्प का सांस्कृतिक समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उक्त की जानकारी देते हुए सुर सरिता संस्था सचिव गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष खरवार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा विजेता सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
 

इस खबर को शेयर करें: