![Shaurya News India](backend/newsphotos/1663595079-WhatsApp Image 2022-09-19 at 06.28.04.jpeg)
मिर्जापुरः मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभी अतरौली के बभनी पंचायत भवन पर अपना दल एस के द्वारा इमिलिया चट्टी जोन में सदस्यता अभियान चलाया गया. वहीं, इस कार्य क्रम के मुख्यतिथि, मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल,रहे,
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्द्र्जीत पटेल,द्वारा किया गया. वहीं, कार्यक्रम के संचालन कर्ता अरुणेश सिंह पटेल ने किया. पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराना है और राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्ज़ापुर सांसद अनुप्रिया पटेल की हाथो को मजबुत बनाकर 2027 की रणनिति बना कर काम किया जायेगा.
वहीं, इस कार्य क्रम सदस्यता अभियान में सैकड़ो लोगो ने पार्टी के कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की दामन थामा. इस मौके पर पंकज पटेल उर्फ पप्पू पटेल, संदीप पटेल, रामसमुझ पटेल, आनन्द पटेल प्रधान, कैलाश सोनकर आदि समस्त लोग उपस्तिथि रहे.