![Shaurya News India](backend/newsphotos/1670836990-WhatsApp Image 2022-12-12 at 2.53.41 PM.jpeg)
छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुपस्थिती में उनके पुत्र को सौंपा गया ज्ञापन. वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि हम सभी लोग लगभग 40 वर्षों से मकान बनाकर रहते हैं और किसी तरह अपना और परिवार की भरण पोषण करते हैं .
वही इस वार्ड का अधिंकास भाग रेलवे अधिकार में आता हैं,जहां पर अंडर ब्रिज का निर्माण कराना है. 15 घरों के लोगों को मौखिक नोटिस जारी किया गया है, यह ज्ञापन पार्षद ओमकार मारकंडे के नेतृत्व में दिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को आवास दिलाने व व्यवस्थापन हेतु ज्ञापन दिया.