Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः परमानंदपुर रोहनिया पानी की समस्या का ज्ञापन जल निगम के  जेई को सौंपा गया. पानी की समस्या को लेकर गांव के लोग परेशान हैं और पानी दूर-दूर हैंडपंप से लाना पड़ता है और जल निगम जेई के कई बार ज्ञापन सौंपने पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ. कई बार गांव के लोग अपनी क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की है इसका कोई निदान नहीं मिला और ऑनलाइन शिकायत करने पर कोई निदान नहीं  मिला, सिर्फ आश्वासन मिलता रहा.

 पुराना मोटर होने के कारण यह जल जाता है, मौके पर विभागीय कर्मचारी से बातचीत हुई थी उनके पास कोई शिकायत रजिस्टर नहीं मिला है. पानी टंकी की सफाई समय समय पर नहीं की जाती है. जिससे बीमारियां फैलने का कारण बनी रहती है. आज जल निगम रोहनिया का घेराव किया गया. जिनमें अमरनाथ दिवेदी, सतीश कुमार शर्मा, रवि कुमार शर्मा, मिठाई राजभर, संदीप गुप्ता, विकास गुप्ता और सतनारायण इत्यादि लोग निगम का घेराव किया.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: