Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला(सोनभद्र): गुरुवार सुबह डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में नगर में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहे सड़क पर घूमते व सोते आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजे जाने हेतु नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी को नामित ज्ञापन सौंपा। 


इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि आने वाली 26 सितंबर से ही श्री राम नवमी आरंभ हो रही है. जिसके साथ नगर में रामलीला व दुर्गा पूजा का भी भव्य आयोजन होता है. बाज़ार में भीड़ होने पे सड़क के बीचों बीच व सर्विस लेन पर खुला सो रहे व घूम रहे आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन कोई बड़ा या छोटा हादसा होते रहता है.


इस दौरान नवनिर्माण सेना के महामंत्री अवनीश पांडे व प्रशांत पाल ने बताया कि पिछले साल भी यूं तो कई छोटे छोटे हादसे होते रहे किंतु बीते साल दुर्गा पूजा विसर्जन की रात ही सड़क पर इधर उधर खुला घूम रही दो गायों के कारण ही एक पिकअप वाहन की बहुत ही भयानक दुर्घटना हो गई थी। नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने लोगों की जानमाल की रक्षा हेतु और सघन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नगर पंचायत से 26 सितंबर से पूर्व ही सभी आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने का आग्रह किया। इस दौरान युवा समाजसेवी अहमद हुसैन,श्याम लाल आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: