Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 अयोध्याः छावनी क्षेत्र में सैकड़ों वर्षो से रह रहे स्थाई निवासियों के आवागमन के मुख्य मार्गों को सहन अधिकारियों के आदेश द्वारा अवरुद्ध कर नागरिकों के साथ अभद्रता करने एवं उनके मौलिक अधिकारों का हनन करने को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी महानगर पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष विजय यादव ने अयोध्या एवं छावनी क्षेत्र के समस्त आम नागरिक द्वारा आपसे निवेदन करते हुए अवगत पिछड़ा मोर्चा विजय यादव भाजपा पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष ने अपने संबंधियों से मिलने फैजाबाद छावनी सदर बाजार गुप्तार घाट निर्मली कोल्ड या बंगले क्षेत्र में आते हैं तो जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

 यदि वह बैरियर स्थित सैनिक कर्मचारियों से कहते हैं कि अपने घर जा रहे हैं उनके द्वारा सदर बाजार आने जाने में कठिनाई उत्पन्न किया जाता है. इसी कारण से आए दिन हम सिविल नागरिकों के साथ अभद्रता का सामना करना पड़ता है. हम लोगों द्वारा जब भी मार्गों को खोलने हेतु आवाज उठाई जाती तो सैनिक अधिकारियों द्वारा या कह दिया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण के कारण नहीं खोला जा सकता.

 वहीं पर विजय यादव उपाध्यक्ष के द्वारा राज्य मंत्री से मेरा आम नागरिकों को आगमन की स्वतंत्रता प्रदान करें जिसे आवागमन को खोला जाए. ज्ञापन देने वालों में सुनील सिंह, सरजू कनौजिया, गोपी ओझा भाजपा पिछड़ा मोर्चा बूथ प्रभारी, बबलू यादव, संजय निषाद भूतपूर्व सैनिक भाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री, राजकुमार, राजेश यादव उर्फ योगी पिछड़ा मोर्चा महासचिव, मनोज निषाद पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष, अयोध्या कैंट छावनी बोर्ड C E O यस पाल सिंह को ज्ञापन देकर उनसे अपील की की इन सड़कों पर आम आदमी के आवागमन को शुरू किया जाए.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: