अयोध्याः परिवहन विभाग कार्यालय के सामने लखनऊ गोरखपुर मुख्य हाईवे के नीचे अंडरपास बनाने की मांग कॉलोनी के निवासियों द्वारा उठ खड़ी हुई है. इसके संबंध में खो जनपुर ग्राम सभा के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि शंकर जीत यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी नीतीश कुमार से उनके कार्यालय पर मिला जिलाधिकारी के समक्ष पत्नी मंडल के द्वारा अंडरपास ना होने से उत्पन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया.
शंकर जी यादव द्वारा जिलाधिकारी से बताया गया लगभग आधे शहर के आवागमन को सुगमता पूर्वक नियंत्रण के उद्देश्य से अंडरपास का निर्माण अति आवश्यक है. जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी रायबरेली ओवर ब्रिज के नीचे जाम की स्थिति से निजात मिलेगी और शहर के बाहर दक्षिणी दिशा से शहर में आवागमन को सुविधा उत्पन्न होगी. उनके द्वारा बताया गया मऊ शिवाला ,डाभासेमर गद्दोपुर कचहरी परिसर आदि स्थानों पर आवागमन सुगम होगा, हाईवे के उत्तरी छोर पर कई प्रमुख विद्यालयों की उपस्थिति के कारण स्कूली बच्चों को लेकर बसों के आवागमन में सुविधा होगी.
जिला अधिकारी नीतीश कुमार प्रधान प्रतिनिधि शंकरजीत की बातों से सहमत हुए और साथ में जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया. सिविल लाइन क्षेत्र स्थित बस स्टॉप हाईवे की दूसरी तरफ परिवहन विभाग कार्यालय की तरफ ले जाने की योजना है. उस समय कई और कार्य क्षेत्र में कराने हैं उसी समय अंडरपास का निर्माण भी करवा दिया जाएगा. जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद कॉलोनी के निवासियों वह प्रधान प्रतीत शंकर जीत यादव हर्ष की अनुभूति हुई और विकास की कड़ी में एक आस और जुड़ गई.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी