वाराणसीः 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आज दिनांक 09/08/2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन समारोह के अंतर्गत 'मेरी माटी, मेरा देश' एवं 'हर घर तिरंगा'-2023 अभियान के सफल क्रियान्वयन व पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से मनाये जाने के क्रम में वाहिनी सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस के निर्देशन में सहायक सेनानायक श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा वाहिनी मुख्यालय में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए समस्त जवानों को अमृत काल के पंच प्रण की सपथ दिलाई गई। अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के बृहद प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता के दृष्टिगत पंच प्रण के मुख्य बिंदुओं में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं इसके उत्थान के लिए हमेशा क्रियाशील रहने, देश की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने व देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने आदि की भावना से जन मानस को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। पंचप्रण शपथ कार्यक्रम में वाहिनी शिविरपाल श्री अजय प्रताप सिंह, सहायक शिविरपाल श्री विंध्यवासिनी पांडेय, सूबेदार मेजर श्री गोपाल जी दुबे, सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों ने शपथ ग्रहण किया।