Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में देशभर में मनाए जा रहे मेरी माटी,मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.08.2023 को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी के समस्त अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा प्रभातफेरी/ तिरंगा रूट मार्च निकाला गया.


 जिसकी शुरुआत वाहिनी शहीद स्मारक से श्रीमान सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस) के द्वारा अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर हरी झंडी दिखाकर किया गया.


 तिरंगा रूट मार्च में सैकड़ों की संख्या में जवान वावर्दी हाथ में तिरंगा लिए राष्ट्र भक्ति गीतों पर जब कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े तो पूरा रामनगर क्षेत्र राष्ट्रीयता से साराबोर हो गया. जनता जनार्दन द्वारा इस दृश्य को कमरे में कैद करने के साथ-साथ भारत माता की जय का उद्घोष किया जाने लगा. रूट मार्च रामनगर चौराहा होते हुए रामनगर किला तक पुनः रामनगर चौराहा होते हुए वाहिनी परेड ग्राउंड पर आकर विसर्जन किया गया.


 इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव-शिविपाल, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर
 संजय सिंह - प्लाटून कमांडर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण रूट मार्च में सम्मिलित हुए.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: