भदोहीः गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित निर्मला देवी इण्टरमीडिएट कालेज में बेहतर अंक पाने वाला छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक और अध्थापकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गहरपुर के ग्राम प्रधान अनूप सिंह उर्फ मंटू सिंह रहे। 25 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया। जहां पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने अच्छा अंक प्राप्त किया है। अच्छा अंक पाने वालों को विद्यालय के प्रबंधक और अध्यापकों के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में कौलापुर में स्थित निर्मला देवी इण्टरमीडिएट कालेज में भी जनपद के हाईसकूल की परीक्षा में जनपद में द्वितीय स्थान पाने वाले नीतेश गुप्ता और जनपद में चौथा स्थान पाने वाले धन्जजय बिन्द समेत अन्य मेधावी छात्र छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जिसमें नीतेश गुप्ता, धन्जजय बिन्द, मो ताशीस, विवेक कुमार, श्रेया पाण्डेय, पुष्पा बिन्द, दीप्ति मिश्रा, अभय बिन्द, अजय कुमार और ज्योति बिन्द समेत कई छात्र छात्राएं शामिल है। सभी सफल छात्र छात्राओं ने विद्यालय के अध्यापकों के अध्यापन के तरीके की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गहरपुर ग्राम प्रधान अनूप सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि बच्चे को जो भी सुविधा हो उसे दिलाया जाये। कहा कि मेहनत से पढ़ाई करके बच्चों की आगे बढना चाहिए। जिससे परिवार और अध्यापकों का नाम रोशन हो। कालेज के अध्यापक जेपी शुक्ला ने कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन से छात्रों ने कठिन मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। अभिभावक बहुत खुश होता है जब उनका बच्चा टॉप करता है। इसीलिए सभी बच्चों को चाहिए कि मेहनत और लगन से पढाई करें। अब तो सरकार भी बच्चों की पढाई के लिए तरह तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है जिसका लाभ बच्चों को लेना चाहिए। जो बेहतर बच्चे है उनसे बाकी बच्चे प्रेरणा ले। कहा कि इस रिकार्ड को आगे के वर्षों में और आगे बढाये।
कालेज के प्रबंधक राकेश पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय की गौरव की बात है कि बच्चों ने जनपद में स्थान बनाया। कहा कि अनुशासन में रहकर मान सम्मान को आगे बढाने में सहायता मिलती है। अच्छे छात्रों से लोग प्रेरणा लें तथा परिवार और विद्यालय का मान सम्मान बढायें। शिक्षा के के माध्यम से ही समाज का सही विकास हो सकता है। कालेज की प्रधानाचार्य रक्षिता पाण्डेय ने कहा कि मेहनत और सच्ची लगन से पढाई करने वाले छात्रों को सफलता अवश्य मिलती है। कहा कि कालेज के बच्चे जनपद में स्थान बनाये है यह गर्व की बात है। कहा कि अगले वर्ष की परीक्षा में जिला में नही प्रदेश में स्थान बनाने का लक्ष्य है। और यह लक्ष्य अध्यापकों का अध्यापन और बच्चों की लगन और मेहनत जरूरी है। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अनूप सिंह, डॉ राकेश पाण्डेय, रक्षिता पाण्डेय, सियाराम गुप्ता, जय प्रकाश शुक्ला, अश्वनी दूबे, योगेश कुमार, वंदना तिवारी, चन्द्रभूषण यादव, सुभाष चंद बिन्द, आशीष कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- विजय तिवारी