चकियाः नशा मुक्ति पर जागरूकता को लेकर विभिन्न जगहों पर मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया , शिकारगंज ने चौकी प्रभारी जनक सिंह ने, बलिया खुर्द ग्राम सभा नौडीहा, एवं कुसही में भी जाकर नशा मुक्ति को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा कि नशा करने पर आपके परिवारों का नुकसान होता है परिवारिक कलह होता है , बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं बेटी बेटियों को शादी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिससे नशा करने पर आर्थिक कमजोर व्यक्ति हो जाता है
आपके स्वास्थ्य में विभिन्न प्रकार का रोग उत्पन्न होता है जनक सिंह ने कहा कि नशा नहीं करना चाहिए इससे आपका परिवार खुशहाल एवं समृद्ध रहता है नशा नहीं करने पर आप आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, परिवारिक संबंध भी अच्छा होता है बेटी बेटा शिक्षा ग्रहण करके देश के भविष्य बनते हैं
समाज में व्यक्ति की पहचान होती है मूल रूप से नशा न करने पर आप हमेशा स्वस्थ एवं समृद्ध रहते हैं जिससे नशा करने पर किडनी इन्फेक्शन, गले में खराश, चेस्ट का दर्द, एवं अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है. आपका स्वास्थ्य ही आपका मूल पूजी है. नशा करने पर अधिकतर लोग एक्सीडेंट में मारे जाते हैं जो आप परिवार का एक भविष्य के रूप में एक जिम्मेदारी निर्वाह करते हैं.
मौके पर चौकी प्रभारी जनक सिंह, विनय पांडे ,सविनय सिंह ,अनुज कुमार यादव, अक्षय, रामकेस शंभू एसआई गुड़िया यादव ,महिला पुलिस रीवा,भारती, खुशबू सिद्धार्थ ,ग्राम प्रधान प्रवीण कुशवाहा, अवधेश नारायण सिंह, संतोष गुप्ता, कौशल पति ,बचाऊ चौहान, जगरूपन सिंह ,कमलेश पति कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- विनय पाठक