चंदौलीः नियामताबाद स्थानीय क्षेत्र के शिव दयाल इंटर कॉलेज भटरिया में विद्यालय प्रबंध समिति व बच्चों द्वारा वृक्षारोपण करके लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अवधेश मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित किए जाने तथा इस माध्यम से आम-जन को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के संतुलन के प्रति जागरूकता का संदेश प्रेषित कर संवेदनशीलता बरतने का आह्वान किया गया, वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य है।
पर्यावरण में बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। वृक्षों की सेवा देखभाल एवं सुरक्षा का ध्यान रखने से स्वयं दायित्व का भाव भी जागृत होता है। वृक्षारोपण करते हुए शिवदयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभु नाथ तिवारी, सूरज, सुभाष, सुनील कुमार, प्रिंस , सोनू , प्रिंस कुमार , सार्थक , रामभरोष , साहिल और अंकितेश विश्वकर्मा सहित अध्यापक गण व बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विनय पाठक