Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपपुर में रहस्यमय परिस्थिति में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल 45 वर्षीय दीनदयाल गौतम की मौत हो गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की. गोपीगंज कोतवाली के गोपपुर निवासी दीनदयाल गौतम गुरुवार को देर शाम तिराहे के समीप घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे. जानकारी पर पहुंचे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहां है कि छह माह पूर्व मृतक के भतीजे विकास गौतम की मौत के मामले में मृतक दीनदयाल गौतम मुख्य गवाह भी था 16 नवंबर को न्यायालय में गवाही भी देना था.


 पत्नी मंजू देवी सहित परिजनो ने हत्या की आशंका जाहिर की. दीनदयाल गौतम सर्विस स्टेशन पर वाहन धुलाई का काम करते थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी काम पर गये थे. देर शाम घर से थोड़ी दूर गोपीगंज मीरजापुर मार्ग पर घायल अवस्था में पड़े थे. सूचना पर पहुंचे परिजन ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया और ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दीनदयाल की मौत के मामले में पत्नी मंजू देवी समेत परिजनों का आरोप है कि छह माह पूर्व मृतक के भतीजे विकास गौतम की मौत के मामले में मृतक दीनदयाल गौतम मुख्य गवाह भी था 16 नवंबर को न्यायालय में गवाही भी देना था. मृतक को चार पुत्री एक पुत्र है दो बड़ी पुत्रियों की शादी हो चुकी है. 
 
 इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि हत्या नहीं बल्कि उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है मिले तहरीर पर एक्सीडेंट का मुकदमा भी कायम हो चुका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: