वाराणसीः मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर लहरतारा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंधमारी कर चोर कीमती शराब सहित एक लाख से अधिक रुपए उड़ा दिए. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी कैंट मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. मौके से मिली जानकारी के अनुसार शिवदासपुर रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान है. बुधवार की रात सेल्समैन दुकान बंद करके चला गया.
गुरुवार की सुबह जब उसने दुकान की शटर उठाया तो देखा की दुकान के दक्षिणी दीवार में चोरों ने सेंध लगा दी है यह देखते ही सेल्समैन का होश उड़ गया. पुलिस को सूचना देने के साथ अपने मालिक को जानकारी दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन की. दुकान के मालिक के अनुसार चोरों ने पितृ का लगभग 1.20 हजार नगद 50000 की शराब उठा ले गए हैं पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जूटी है. मैनेजर अविनाश के अनुसार चोरी किए गए माल का मिलान किया जा रहा है, चोरों के हाथ कितने की शराब लगी है मिलान के बाद ही अस्पष्ट होगा. इसी तरह भिखारीपुर में भी बियर की दुकान पर चोरी हुई थी
रिपोर्ट-जगदीश शुक्ला