वाराणसीः मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस लाइंस पहुंचे. जहाँ उन्होने पुलिस लाइंस के मेस का भोजन चखा साथी ही मेस, बैरक और बारबर शॉप का निरीक्षण भी किया. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पुलिसकर्मियों संग बैठकर भोजन किया, इस दौरान सीपी ए सतीश गणेश भी वहां मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के संग संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना आप को बता दें कि मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. बुधवार की सुबह जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान से अपने दिन की शुरआत की वहीं पूरे दिन नगर भ्रमण पर रहे. इस दौरान चिरईपुर ब्लॉक सहित ग्रामीण इलाकों का जायजा लिया.