देवरियाः सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किया और कोविड 19 का बुस्टर डोज लगवाया. उन्होंने छः महीने के लिए मरीज प्रीति यादव पुत्री अखिलेश यादव हरैया की निवासी को गोद लिया.
वह आशा बहुओं से मिली और उनकी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया. उक्त अवसर पर अमरनाथ सिंह, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नागेन्द्र गुप्ता,रविन्दर श्रीवास्तव, पुनीत यादव,विनोद ठठेरा,संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा