वाराणसीः जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए वाराणसी आए जापान के विदेश राज्य मंत्री टकेयी शुंसुके (TAKEI Shunsuke) ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने कारिडोर की भव्यता व सुंदरता को निहारा। वहीं मणिकर्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार की विधि देखी और हिंदू रीति-रिवाजों के परिचित हुए। काशी की परंपराओं को देखकर अभिभूत नजर आए।
वाराणसी में जी-20 डेवलपमेंट मिनिस्टर स्तर की बैठक चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया के आर्थिक रूप से सबसे सक्षम 20 देशों के मंत्री व डेलिगेशन वाराणसी आया है। जापान के विदेश राज्य मंत्री सोमवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व कारिडोर का भ्रमण किया।
उन्होंने मणिकर्णिका तीर्थ स्थल का भी अवलोकन किया। यहां जलती चिताओं को देखकर चकित नजर आए। उन्होंने दाह संस्कार की विधि व रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी ली। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से उन्हें अंगवस्त्रम व रुद्राक्ष की माला देकर सम्मानित किया गया।