देवरियाः सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत रामपुर बछउर और पकड़ीलाल में आर.सी.सी, इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया. जनता को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सबसे अधिक विकास का कार्य भाजपा शासन में हुआ है. भाजपा सरकार ने जनता की नि:स्वार्थ सेवा की है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों के लिए विकास कार्य कराए जाते है. उन्होंने गांववासियों से केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया.
उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,अन्नू सिंह,बेबी सिंह,आनंद प्रकाश, अभिषेक सिंह,शिवहरि प्रभाकर,अमरजीत,हिमांशु शर्मा,अजय अंशु यादव,प्रवीण श्रीवास्तव,अमरनाथ सिंह, नागेंद्र गुप्ता,अवधेश यादव, प्रकाश पांडेय,अंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा