मिर्जापुर: चुनार तहसील के अहरौरा इलाके में 12 क्रशर प्लांट सीज किया गया है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी पीएन सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़िहान अजय राय एवं खनन अधिकारी केके राय की संयुक्त जांच में हुईं हैं.
बता दें कि इन क्रशर प्लांटओं के खिलाफ दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध भी जताए थे. क्रशर प्लांटो पर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था.
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि क्रशर प्लांटो पर पत्थर की कटिंग प्रक्रिया के दौरान उड़ने वाले धूल पर मानक के अनुरूप व्यवस्था न किये जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी चुनार ने क्रशर प्लांटो के निरीक्षण के दौरान पत्थरो की क्रेसिंग प्रक्रिया के दौरान पानी के छिड़काव की व्यवस्था नही की गयी थी. उसके आस पास प्रदूषण नियंत्रण के लिये वृक्षारोपण भी नही कराया गया है.
इस रिपोर्ट में प्रदूषण नियमो का मानक पूरा न करने पर तहसील चुनार के अहरौरा इलाके में स्थित श्री कृष्णा स्टोन भगौती देई, आईडीएल विजन स्टोन क्रसर्स सोनपुर, आरके स्टोन एण्ड क्रसर्स 12डी अहरौरा, पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड सोनपुर, दिलीप बिल्डकान लिमिटेड जमुहार, राज एसोसिएटस सोनपुर, मां गायत्री स्टोन वक्र्स सोनपुर, बजरंग स्टोन भगौती देई, पीवीआर इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड चिरैया, मां विन्ध्यवासिनी स्टोन वर्क्स यूनिट-01, मां शीतला स्टोन सोनपुर तथा मां विन्ध्यवासिनी स्टोन ब्रिक्स भगौती देई यूनिट-02 को सीज कर कार्रवाई की जा रही हैं.