Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर: इमिलिया चट्टी-महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम योजना अंतर्गत, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर खुटहा में ग्राम प्रधान शहनाज बेगम द्वारा मनाया गया. वहीं मजदूरों को मीठाइया भी बाटा गया. इस दौरान मजदूरों में बहुत ही खुशी देखने को मिली. वहीं मजदूरों का कहना हैं कि अभी तक कभी भी हम लोग इस तरह से मजदुर दिवस नही मनाये थे. और नहीं हम लोगो को मालुम था की हम लोगो का एक दिन मजदूर दिवस होता हैं, और आज हम लोगो को पता चला है कि मजदूरों का भी एक दिन होता हैं, प्रधान पुत्र इम्तियाज अंसारी ने बताया की यह दिन मजदूरों का दिन है,और इस दिन को हम सभी ग्राम वासी मजदूर के साथ मिलकर बहुत धूम धाम से मना रहे हैं, आज तक हमारे पंचायत में मजदूर दिवस नही मनाया गया था, जब हम इस वर्ष मना रहे हैं तो,इन लोगो को पता चल रहा है कि मजदूर दिवस भी होता है. इस अवसर पर,अपसर,जियाऊल,वजीर,गुड्डू,राम आधार मौर्या,प्रेमा देवी,शान्ति देवी,शहाना ममता आदि लोग रहे.

इस खबर को शेयर करें: