![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681280626-WhatsApp Image 2023-04-11 at 10.24.58 AM.jpeg)
मिर्जापुरः कछवां, एसओजी, स्वाट/सर्विलांस की टीम ने एक करोड़ के अवैध गांजा के साथ तीन अंतराज्यीय गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा किया. आपको बता दें कि पकड़े गए भियुक्तओं में दो हरियाणा और एक प्रयागराज का निवासी है. टीम को एसपी द्वारा 15 हजार का इनाम दिया गया है.