वाराणसीः रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद घाट पर बुधवार को गंगा में नहाते समय डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.
उसके डूबने की सूचना पर सूजाबाद चौकी प्रभारी पवन कुमार राय और जल पुलिस व गोताखोर पहुंचे काफी तलाश के बाद किशोर का शव निकाला जा सका मृत किशोर मिर्जापुर जिले के नारायनपुर का अक्षय पासवान बताया गया है सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर