Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 अयोध्याः थाना रौनाही के अंतर्गत निवासिनी ग्राम जुगवापुर, सुल्तान नगर, गौरा बभनान, की युवती 27 नवंबर 2022 को समय लगभग 4.30 बजे  शौच करने के लिए खेत गयी थी. जहाँ पहले से गाँव के ही अमरजीत पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय व गुरु मौर्या पुत्र स्व0 राम मिलन निवासी ग्राम कुडौली, थाना रौनाही दोनों लोग चकरोड पर खड़े थे पीड़िता को दोनो लोग पकड़कर देवकली मौर्या के गन्ने के खेत में ले गये और पीड़िता का मुँह दबाकर दोनों लोगों ने बारी-बारी दुराचार किया और पीड़िता को धमकी दी कि कहा की कोई शिकायत की तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार डालेंगे.

 दुराचार करने के बाद अभियुक्त गण भाग गये, पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुँची और घर वालों को घटना बतायी. पीड़िता ने  घटना की सूचना थाने पर दिया परंतु आरोपियों के प्रभाव में पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है उसके बाद थाना रौनाही में पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: