सहरसाः पतरघट ओपी क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी बासा टोला में सोमवार देर रात दिवाकर ठाकुर के घर पर मनचले के द्वारा ताबड़तोड़ हल्ला बोल दिया. काफी संख्या में शातिर के द्वारा दिवाकर ठाकुर के घर को तोड़फोड़ कर ईट की दीवार को तोड़कर ध्वस्त कर दिया और लूटपाट जैसे घटना को भी अंजाम दिया. घर में सो दिवाकर ठाकुर की पत्नी अनीता देवी ने जब जगी तो देखा कि काफी संख्या में अपराधी किस्म के लोग घर पर चढ़े हुए हैं जब अनीता देवी के द्वारा विरोध किया गया तो ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी और अनीता देवी को बेरहमी से पीटने लगे यह घटना उस वक्त की है जबकि पड़ोस में तीन जगह शादी हो रही थी लाउड स्पीकर की फायदा उठा कर यह सब काम किया. हालांकि घटना की जानकारी पतरघट पुलिस को मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में पतरघट पुलिस जुट गई है. वही अनीता देवी के द्वारा लिखित आवेदन पत्र घट ओपी अध्यक्ष को दिया आवेदन में अनीता देवी ने अपने पड़ोसी रमेश शाह, ललटून शाह, राजेंद्र, ध्यानी, रमेश, अनीता देवी, पूनम देवी, रंजीत शाह, उपेंदर ,फूलों, नीतीश, धर्मेंद्र, रविंद्र, अरविंद 15 से अधिक एवं अज्ञात बदमाश पर यह आरोप लगाया है.
अनीता देवी ने बताया कि जब हम सो रही थी उसी कर्म में सभी नामित व्यक्ति हमारे घर के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ करने लगा और लूटपाट जैसे घटना को अंजाम दिया उन्होंने बताया कि तीन इंदिरा आवास का मकान को भी तोड़ दिया है और बेटी की शादी करने के लिए घर में रखे रुपया एवं जेवरात सब लेकर के सभी बदमाशों भाग गए. आवेदन में अनीता देवी ने बताया कि यह जमीन संबंधित विभाग है काफी दिनों से विवाह चलता रहा है जिस पर कई बार मुकदमा भी किया गया है इस बाबत ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि अनीता देवी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है, लंबे समय से जमीनी विवाद दोनों के बीच चल रहा है. यही वजह रहा होगा कि घर को तोड़फोड़ और लूटपाट जैसे घटना को अंजाम दिया. एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है बाकी की तलाश पुलिस कर रही है.