वाराणसी : गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस 16 साल की किशोरी की तलाश कर रही थी। इस बीच उसकी लाश वरुणा नदी में मिली परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है, दरअसल कोरौत पुल के नीचे 16 साल की किशोरी की लाश मिली। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिंधोरा थाना क्षेत्र निवासी पिता के मुताबिक उनकी 16 साल की बेटी 26 अक्टूबर की शाम साइकिल से किसी काम से बाजार गई थी। परिजनों ने खोजबीन के बाद 26 अक्टूबर को सिंधोरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया।
शुक्रवार को लोहता थाना क्षेत्र के कोरौत पुल के नीचे वरुणा नदी में किशोरी की लाश मिली पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की सोशल मीडिया के जरिए जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पहुंचकर पहचान की।
परिवार के लोगों ने बताया कि उसके मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी दवा चल रहा था। वह तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर की थी कक्षा 9 में पढ़ती थी परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला