Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। कैंट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार क्षेत्र के बुधवार दोपहर बाद अर्दली बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान ने अपनी टीम और एप्पल कंपनी के अधिकारी के साथ मिलकर कुल चार दुकानों की छापेमारी। छापेमारी के दौरान एप्पल कंपनी के 6 00 से अधिक डुप्लीकेट एसेसरीज वह बैक कवर हुए बरामद।
कैंट पुलिस के द्वारा अर्दली बाजार क्षेत्र में लगभग दर्जनों दुकानों में की गई छापेमारी जिसमें कि 5 दुकानों में डुप्लीकेट एसेसरिज बरामद।
दुकान का नाम सामग्री और व्यापारी का नाम विवरण है।
1-मिलन इंटरप्राइजेज कि यहां से 29 कवर नकली एप्पल मोबाइल बैटरी 85-नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 48, नकली एप्पल बैग पैनल 28, नकली एप्पल फ्रंट पैनल 8, नकली एप्पल मोबाइल कैमरा 35, नकली एप्पल मोबाइल टच 33 नकली एप्पल मोबाइल ब्राइब्रेंटर नकली एप्पल मोबाइल सिम ट्रे 4, नकली एप्पल मोबाइल स्पीकर 5, एप्पल नकली चार्जर कनेक्टर दो दुकान वाली मिलन बिजलानी 4 बटा 76 महावीर मंदिर रोड अर्दली बाजार वाराणसी।।

2-आरबी मोबाइल 29 एप्पल नकली मोबाइल कवर दुकान मालिक जरिया गुफरान एवं यीशु निवासी एस 467 महावीर मंदिर रोड भुनेश्वर कॉलोनी टैगोर टाउन।

3-तृषा मोबाइल से एप्पल कंपनी के नकली कवर 28 नकली एप्पल यूएसबी केबल दो दुकान मालिक अमित मिश्रा पुत्र काली कांत मिश्रा निवासी एसपी 74 केएम शांति पुरम कॉलोनी छोटा लालपुर पांडेयपुर है।

4-ओम कन्वोकेशन महावीर मंदिर चौराहा से 295 नकली एप्पल कंपनी के मोबाइल कवर दुकान मालिक महेश कुमार पुत्र रोहित मौर्य निवासी महावीर मंदिर।।

एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लोगों द्वारा डुप्लीकेसी की लगातार कंपनी मे की जा रही थी शिकायत वही कैंट पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है। अपर  पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह वाराणसी कमिश्नरेट ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमें पिछले कई दिनों से एप्पल कंपनी की एसेसरीज की डुप्लीकेट सामान मोबाइल शॉप पर बिक्री की सूचना मिल रहा है जिसके मद्देनजर कैंट थाना प्रभारी को जांच करने के लिए कहां गया जिस के संबंध में आज कैंट थाना प्रभारी प्रभु कांत अर्दली बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान के साथ अर्दली बाजार क्षेत्र के मोबाइल दुकानों पर की छापेमारी और जिस में से 300 से ज्यादा एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट एसेसरीज मिले। जिस पर चौकी प्रभारी अर्दली बाजार ने एप्पल कंपनी के अधिकारी के साथ मिलकर व्यापारी को किया गिरफ्तार। जिसके बाद कैंट पुलिस जांच में जुट गई है।

अप्पर पुलिस आयुक्त वाराणसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एप्पल कंपनी के अधिकारियों के साथ कैंट पुलिस की ड्यूटी लगा दिया गया है। इनको जहां-जहां जिस दुकानों पर एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट एसोसरिज मिलेंगे उन सभी व्यापारियों के ऊपर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही और जाएंगे जेल।।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: