Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बाढ की तैयारी हेतु आयोजित इस मॉक एक्सजसाइज में 36 बटालियन पी०ए०सी० वाराणसी के पी०सी० कमाण्डिंग हेड श्री दीप नारायण राय के नेतृत्व में व 34 बटालियन भूल्लनपुर वाराणसी के टीम की सहयोग से हुआ।

इस मॉक एक्सजसाइज का उद्येश्य बाढ से बचाव व सुरक्षा हेतु किया गया था। जिसमें गंगा नदी में नाव में सवार 04 व्यक्ति डुब रहे थे, जिसकी सूचना जिला आपदा प्रबन्धन के कंट्रोल रूम को मिलते ही 36 बटालियन पी०ए०सी० वाराणसी की टीम ने अपनी मोटर वोट के माध्यम से कुशल नेतृत्व करते हुए हाई कमाण्डिंग आफिसर श्री विश्वनाथ सिंह ने अपनी टीम के साथ रेस्कु आपरेशन किया और सभी लोगो को सकुसल बचाने का कार्य पूर्ण किया ।

रेस्कु आपरेशन के बाद मेडिकल टीम ने सी०पी०आर० देकर डुवे हुए लोगों को बचाने का कार्यपूर्ण किया। सी०पी०आर० में 30-30 कम्प्रेशन देकर रेस्कु ब्रेथ के माध्यम से जागरूक किया। इसके बाद राहत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे समस्त दैवीय आपदाओं जैसे आकाशीय वज्रपात, सर्प दंश, भूकम्प के बारे मे जागरूक किया गया। सभी आपदाओं से बचाव हेतु क्या करें / क्या ना करें की जानकारी दी गयी। तथा सचेत एप तथा वजपात से बचाव हेतु दामिनि एप को डाउनलोड करने का जन मानस से अपील की गयी।

 कार्यकम में उप जिलाधिकारी सकलडीहा व चन्दौली, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, तहसीलदार, व नायब तहसीलदार व लेखपाल, सकलडीहा, व आपदा लिपिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, जल विभाग, पुलिस विभाग, पुर्ति विभाग, जिला पंचायत अधिकारी, व एन०सी०सी०, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राए एवं जनमानस के लोग उपथित होकर इस कार्यक्रम का ज्ञान अर्जित किया।

रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी

इस खबर को शेयर करें: