Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिले के लोहता थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को सदर सीओ और एडीएम के साथ बैठक का आयोजन किया गया. मोहर्रम को लेकर अब तक की गई तैयारी को परखा गया. 


वहीं ताजिया स्थलों पर साफ-सफाई कराकर वहां चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान लोहता थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह का एसएचओ पद पर प्रोमोशन हुआ.

बता दें कि 9 अगस्त को मोहर्रम है. इससे पहले सभी ताजिया स्थलों की सूची तैयार करते है. वहां सफाई कर्मियों की एक दिन पहले ही ड्यूटी लगा दीं जाती है. सफाई के बाद चूना का छिड़काव कराया जाता है.


बैठक में एडीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई नायकों की टीम को अभी से जिम्मेदारी सौंप दें. वहीं त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता
 

इस खबर को शेयर करें: