Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सावन के पहले सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। काशी विश्वनाथ मंदिर में देर रात तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। पूरा काशी हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। कण-कण में शंकर की भक्ति भाव छलक रही थी। चुभती गर्मी के बावजूद शिव भक्त बाबा को 2-4 पल निहारने को बेताब दिखे।

कड़ी धूप में पसीने से तरबतर शिव भक्तों की श्रद्धा इतनी अटूट थी कि घंटों लाइनों में लगे रहे। मंदिर में जो भक्त हाथ-पैर से दिव्यांग थे, उन्हें पुलिस के जवानों ने गोद में उठाकर दर्शन कराया। तो कोई बाबा के भक्तों के लिए मुफ्त में फलहारी और ठंडे पानी का इंतजाम करता दिखा।

पुलिस की 360 डिग्री सुरक्षा के साथ ही NCC गर्ल्स को गोदौलिया से लेकर मंदिर तक तैनात किया गया था। जो कि बैरिकेडिंग के पास बड़े सख्ती से अपनी ड्यूटी दे रहीं थीं। सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में अष्टधातु की भगवान शिव की प्रतिमा का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु आरती में मौजूद रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: