Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 
अयोध्याः वर्षों पुराने राम जन्मभूमि परिसर पर रामलला के पक्ष में फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था और मुस्लिम समुदाय के लिए जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर धनीपुर में पांच एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए दिया था. फिलहाल मस्जिद निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है.  इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट का दावा है कि वर्ष 2023 में मस्जिद का निर्माण शुरू हो जाएगा. यहां मस्जिद के अलावा पांच एकड़ की जमीन में कई अन्य सुविधाएं भी होगी.

वहीं इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य अरशद अफजाल बताते हैं कि हमारी बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है. उस जमीन पर सबसे पहले एक मस्जिद का निर्माण होगा जिसमें एक साथ दो हजार नमाजी नमाज पढ़ सकेंगे. साथ ही इस मस्जिद में खास बात यह भी है कि बाबरी मस्जिद से यह मस्जिद नहीं मिलेगा. हम लोगों ने उसका नाम ‘मस्जिदे-ए-अयोध्या’ सोचा है. लेकिन यह नाम फाइनल नहीं हुआ है.

मस्जिद के साथ ही 300 बेड का कैंसर अस्पताल होगा जहां मुफ्त में इलाज होगा. यह अस्पताल चैरिटेबल की तर्ज पर काम करेगा. इसमें हर तरह की सुविधा होगी जो कैंसर के मरीजों को दी जाएगी. लखनऊ के मेदांता अस्पताल की तर्ज पर इसको बनाया जाएगा.  उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि मस्जिद में एक रिसर्च सेंटर होगा. साथ ही  एक कम्युनिटी किचन होगा. इसमें एक हजार लोग वेजिटेरियन खाना खाएंगे. यहां नि:शुल्क भोजन दिया जाएगा. यह बाहर से आने वाले लोगों और हॉस्पिटल के मरीजों को भी दिया जाएगा.


 

इस खबर को शेयर करें: