Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः रामनगरी के थाना कैट अंतर्गत रेटिया कुर्मी टोला निवासनी सास प्रभावती वर्मा पत्नी राम कुमार वर्मा ने अपने पुत्र लल्लू वर्मा कि पत्नी सुनीता वर्मा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगते हुये थाना सहित राज्य महिला आयोग, सीएम व एसएसपी से किया हैं. तहरीर में सास ने बताया हैं कि वर्ष २०११ में सुनील वर्मा पुत्री कौशलेन्द्र वर्मा निवासनी ग्राम मऊ छत्तक का पुरवा गद्दौपुर से किया था.


 सास ने बता कि बहू का व्यवहार शुरू में तीन चार महीने तक ठीक था. उसके बाद बहू आये दिन तुतू मैं मैं व मारपीट करती तथा जबरदस्ती अपने मैके चली जाती थी. फिर अपनी मर्जी से २ या ३ महीने बाद आती. और आने के बाद फिर उसका रवाय्या वही हो जाता. थक हार कर  कर मैने बेटे व बहू को अलग अलग कर दिया. हमने अब कोई मतलब नहीं रखना हैं.


 अलग होने के बाद भी उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ. वह अपने पति यानी मेरे बेटे को मरने पीटने लगी और हमको गाली धमकी देती कि तुम्हारा बुढ़ापा खराब कर देंगे. बताता कि बेटा २ अप्रैल २०२२ को अपनी ससुराल गया और वहीं से १२ अगस्त को उसने और उसके परिवार वालों ने मेरे बेटे को इतना मारा कि वह घर से भाग गया और अभी तक वापस नहीं आया.


 ज़ब वह एक शपथ तक वापस नहीं आया तो मैने पुलिस थाने में रिपोर्ट कराने गयी. जहां थानेदार ने मेरा  प्राथना पत्र लेने से इंकार कर दिया और कहा कि जैसे भागा हैं वैसे ही वायस आ जायेगा. परन्तु मेरा  बेटा आज तक वापस नहीं आया.


 अब बहू हमें प्रताड़ित कर मकान अपने नम करवाने कि जिद कर रहीं हैं. बहू कहती हैं कि अगर मकान मेरे नम नहीं करोगी तो तुम्हे ज़ेवर छीन लेने का केस दर्ज कराकर दोनों को जेल भेज दूंगी. सास ने पत्र के माध्यम स्व गुहार लगाई हैं कि मैं दूसरे के घरों में काम कर  पेट पाल रही हूं और बीमार पति का इलाज करा रहीं हू. 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: