Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राजगढ़/मीरजापुरः स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनसिरियां निवासिनी एक विवाहिता तीन बच्चों की मां  लगभग पिछले एक महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. विवाहिता के पति के द्वारा स्थानीय थाना में पत्नी के गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.

 
बता दें कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस विवाहिता का खोजबीन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी उक्त विवाहिता का फोटो सभी पुलिस थानों पर भेजा गया. हरदोई जिला में विवाहिता देखी गई जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना राजगढ़ को प्राप्त हुआ. 


स्थानीय पुलिस विवाहिता के पति को पहचान करने के लिए हरदोई लेकर गए. जहां विवाहिता का पति ने अपनी पत्नी को देखते ही पहचान कर लिया, तथा हरदोई पुलिस के मदद से राजगढ़ थाना लेकर आ गई. जिसके बाद विवाहिता के पति व मायके वालों के बहुत समझाने के बाद भी विवाहिता ने अपने पति के घर जाने व साथ रहने से इंकार कर दी, विवाहिता का कहना हैं कि भविष्य में समस्या का समाधान करना पड़ सकता हैं. इसलिए मैं अपने प्रेमी के साथ हरदोई उसके घर रहूंगी। वहीं  विवाहिता के तीन बच्चे हैं सबसे बड़े की उम्र 17 तथा दूसरे संतान की उम्र 12 व सबसे छोटे बच्चे की उम्र 7 वर्ष हैं जो अपने पिता के साथ रहेंगे. 


रिपोर्ट- भोलानाथ यादव
 

इस खबर को शेयर करें: