Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नगर निगम ने गंगा में चलने वाली मोटर बोट व नावों का दूरी के हिसाब से किराया निर्धारित कर दिया है। नाविकों को पर्यटकों से अब निर्धारित किराया ही लेना होगा। घाटों पर रेट बोर्ड भी लगाया जाएगा। नगर निगम प्रशासन की मानें तो दावों व आपत्तियों के निस्तारण के बाद रेट तय किए गए हैं। नावों के लिए सिटिंग कैपेसिटी व नावों पर सुरक्षा का निर्धारण जल पुलिस की ओर से कार्यप्रणाली तैयार करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त सुनित कुमार ने बताया कि मोटर बोट और नावों के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है। नाविक इससे अधिक किराया नहीं वसूल सकते हैं। अस्सी घाट से नमो घाट तक राउंडअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया 345 रुपये। 
- हरिश्चंद्र से मणिकर्णिका घाट राउंडअप ट्रिप प्रति व्यक्ति 125 रुपये। 
- श्री काशी विश्वनाथ धाम दशाश्वमेध घाट से अस्सी तक राउंडअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया 175 रुपये। 
- श्री काशी विश्वनाथ धाम (दशाश्वमेध घाट) से नमो घाट राउंडअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया 175 रुपये। 
- प्रस्तावित मोटरबोट से गंगा आरती देखने के लिए दो घंटे का किराया प्रति व्यक्ति 175 रुपये।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: