![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657262647-WhatsApp Image 2022-07-08 at 11.11.24 AM.jpeg)
वाराणसीः गुरुवार की देर रात कभी कमिश्नरेट पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया शिवपुर के पिसौर फूल के पास पुलिस क्राइम ब्रांच शिवपुर और सिगरा पुलिस की बंदूक बदमाशों पर गरज उठी जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाश घायल पुलिस की गोली पैर में लगी है दोनों की पहचान गाजीपुर जिले के थाना कोतवाली स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी राशिद और प्रकाश टॉकीज शक्ति मस्जिद मछरेहटा निवासी रिहान के रूप में हुई है गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस राजकीय अस्पताल दीनदयाल लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राशिद को सांसी हिंदू विश्व विद्यालय, बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
4 जुलाई को गोली मार् कर की थी बुजुर्ग की हत्या
दोनों बदमाशों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में विगत 4 जुलाई को शिवपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री धाम कॉलोनी निवासी बालचंद चौधरी, उम्र 70 वर्ष, को गोली मारकर हत्या करने का जुर्म कबूल किया क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडे को घटना में शामिल बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों के पीछे लगी थी.
जानकारी मिलने पर सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडे और शिवपुर थाना प्रभारी सदुवन राम गौतम ने भी घेराबंदी की और पिसौर पुल के पास चारों ओर से बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया पुलिस के जाल में फस जाने के कारण बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी पुलिस की फायरिंग में बदमाशों को पैर में गोली लगी बदमाशों के पास हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पुलिस दोनों से पूछता करने के बाद अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है. तीन गोली मारकर वृद्ध को उतारा था मौत के घाट एसपी केंट ने क्राइम ब्रांच सर्विलांस टीम और स्थानी पुलिस को लगाई थी सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कुछ सुराग आग लगने की बात घटना के बाद कही थी.
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला