![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654084271-WhatsApp Image 2022-06-01 at 4.36.34 PM (1).jpeg)
वाराणसीः सिगरा क्षेत्र स्थित एरिया में पहली हल्की बरसात में ही नगर निगम की कलई खुल गई है . वाराणसी का सबसे पास इलाका कहा जाने वाले सिगरा में सीवर का सिल्ट निकाल कर छोड़ देने से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि इसके कारण जो बदबू आ रही है हम लोगों का जीना दूभर हो गया है जबकि यहां से नगर निगम की दूरी मात्र 200 से 300 मीटर पर है.
आपको बता दें कि स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा करोड़ों का रुपया खर्चा किया जाता है, पर इस तरह के कार्य करने से सुंदर काशी बनाने की जो मंशा है उस पर पानी फिर रहा है. देखना है कि नगर निगम कब जागता है और ऐसे सिल्ट को हटाने का काम करता है
रिपोर्ट- अनंत कुमार