वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (भदैनी घाट पर अवैध रूप से काउन्टर, चौकी लगा कर किए गए अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच भदैनी घाट से लगायत जानकी घाट और माता आनंद मयी घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम वेंडरों को काउन्टर व अन्य सामान के साथ हटवा कर तीनों घाटों को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया l
पशु चिकित्सा अधिकारी के उपस्थिति में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर सुंदर पुर सट्टी और आसपास इलाके में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 13 पशु ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया l
रिपोर्ट मंजू द्विवेदी