वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से भेलुपुर क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (गली में अवैध रूप से कब्जा किए जाने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच गली का निरीक्षण कर जमीन मालिक को दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके.
दुर्गा कुंड, गुरु धाम, चेतमनी चौराहा तथा संकुल धारा पोखरा क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया. साथ ही सभी वेंडरों को सड़क से हटवा कर व्यवस्थित किया गया ताकि आवागमन भी बाधित ना हो . कुल जुर्माना राशि 3,400 रू. वसूला गया.
रिपोर्ट मंजू द्विवेदी