Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार उप जिलाधिकारी सदर शिशिर सिंह जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रतिमा सिंह की उपस्थिति में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर अर्दली बाजार पुलिस चौकी प्रभारी के सहयोग से अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ पुलिस लाइन तिराहे से अर्दली बाजार होते हुए भोजूबीर तिराहे तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान पटवा कर जितना भी अस्थाई निर्माण अतिक्रमण, चबूतरा, ग्रिल, स्टेप, साइन बोर्ड इत्यादि, किया गया था सभी को दस्त करवा दिया गया. वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अत्यधिक अतिक्रमण करने के कारण उन्हें जुर्माना भी किया गया.

उपरोक्त अभियान के दौरान पूरे इलाके में घोषणा कर सूचना भी प्रसारित किया गया कि सभी दुकानदार अपने अवैध टीन सेट दुकान के बाहर लगी जालिया साइन बोर्ड स्वतः हटा ले अन्यथा की स्थिति में अभियान के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए ध्वस्त करवा दिया जाएगा.

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए नदेसर स्थित होटल ताज से रामलीला मैदान होते हुए चौकाघाट पुल तक पूरे क्षेत्र में घोषणा कर सभी दुकानदारों को सूचना प्रसारित किया गया कि वे उनके द्वारा किए गए. अस्थाई अतिक्रमण को स्वतः हटा ले. उन्हें अवगत कराया गया कि 7 फरवरी से 23 को प्रशासनिक अभियान के तहत सामान जप्त कर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी.

जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेंद्र आनंद के उपस्थिति में अस्सी घाट मार्ग और अस्सी घाट पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए मार्ग से तमाम वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया. साथ ही अत्यधिक अतिक्रमण किए दुकानदारों का अधिक्रमित सामान हटवा कर उन्हें जुर्माना भी किया गया. ग्वारीघाट पर अवैध रूप से वेंडिंग कर गंदगी फैलाने वाले वेंडरों को हटवा कर घाट खाली करवाया गया.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: