मिर्ज़ापुरः नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गुरुवार को शाम नगर में निर्मित सिंह शौचालय का निर्माण किया इसके अलावा नगर के मुख्य मार्गो से एक स्टेशन से दूसरे गेट से दिनेश ज्वेलर्स तक नवनिर्मित आरसीसी रोड सड़क नाली एवं ढक्कन के कार्यों का भी लोकार्पण किया.
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने रोडवेज परिषद पहुंचकर महिलाओं के लिए बंद रहती सीट अर्थिंग शौचालय का भी लोकार्पण किया. इसकी देखरेख अगम फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा.
इस मौके पर लवकुश प्रजापति सभासद जाहिद अख्तर आनंद मौर्य प्रीतम केशरवानी आदि रहे इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दोपहर में ही 2 विद्यालयों में सार्वजनिक शौचालय का भी शिलान्यास किया.
नगर के देवपुर में स्थित राज्य स्टंट का इंटर कॉलेज उपस्थित भारती शिशु मंदिर में भी सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था होगी इसके निर्माण होने से छात्रों, छात्राओं को अध्यापकों स्टाफ गणों को काफी सहूलियत होगी या बातें जिला नगर पालिका चेयरमैन ने कही जनता के सामने कही है.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव