Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः रंजीत प्रसाद मेमोरियल के संयुक्त सहयोग से कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के 142 वी जयंती के पूर्व संध्या पर अस्मिता नाट्य संस्थान के तत्वावधान में विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ्य प्रतियोगिता का आयोजन अलीनगर स्थित एक विद्यालय में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ आनंद श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप मे सतरई ग्रामप्रधान चिंटू जी व ककरईत  ग्रामप्रधान अनिल  और पटपरा  ग्रामप्रधान बलवंत  रहे.

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ आनंद श्रीवास्तव ने मुंशी प्रेमचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया. तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती बंदना व अंजू चौहान द्वारा कजरी गीत प्रस्तुत किया गया. कथावाचन प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा अवनी व तृप्ति द्वारा मुंशी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया. वही अर्चिता व साधना द्वारा प्रेमचंद द्वारा लिखित लघु नाटिका बड़े घर के बेटी का  वाचन किया गया. वही छात्र रंजीत ने प्रेम का उदय का वाचन किया. मौके पर डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कहा साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद द्वारा जो भी लेखनी है, वह अपने आप में काबिले तारीफ है. इनकी लेखनी जितनी सरल है,उतनी ही प्रेरणादायक है.

 हमें इनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए अपने जीवन को सरल व खुशहाल बनाना चाहिए, यह हमारे साहित्य जगत के धरोहर है. कार्यक्रम में अनिल मौर्य,हेमंत शर्मा, संता सिंह राजन,धर्मेंद्र गुप्ता,प्रकाश मंडल आदि उपस्थित रहे. सभी का स्वागत व धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार गुप्ता ने करते हुए कहा की 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जी के कहानी पर आधारित नमक के दरोगा का मंचन किया जाएगा और कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया.

इस खबर को शेयर करें: