Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जनपद के मिनी महानगर पीडीडीयू नगर मे महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य कर रही संस्था मुस्कान की ओर से स्थानीय कैलाशपुरी स्थित एक लान मे डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर संस्था द्वारा डांडिया रास के अलावा मनोरंजन को बढ़ाते हुए विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतियोगिता भी कराई गयी. जिसमें पंचुअल कार्यक्रम मे रचना ने प्रथम स्थान, पूजा ने द्वितीय व किरन एवं रेखा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.

 इसी प्रकार डांडिया मे पूजा ने प्रथम ,बेबी ने द्वितीय व तृतीय स्थान पर सोनम रहीं. चेयरगेम मे सुनीता प्रथम, किरन द्वितीय व रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ऐसे ही करवा चौथ के तहत श्रृंगार कार्यक्रम मे सोनम ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान पर दावा ठोका. कार्यक्रम को लेकर संस्था की अगुआ सरिता ठाकुर ने कहा कि महिलाओं मे जागरूकता और उत्थान हेतु हम सभी कार्य कर रहे हैं.

 ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं को एक नए उर्जा के साथ ही स्वतंत्रता एहसास होता है. घर में चूल्हा चौका से उपर उठ कर महिलाओं के बीच सामंजस्य बैठा कर नवजीवन शैली में उन्हे ढालना उन महिलाओं को जीवंत कर देता है. हमारा प्रयास है कि घरेलू महिलाओं को भी बराबरी का हक मिले और वे भी आधुनिक समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें. मौके पर सैकड़ों महिलाएं मौजूद रह कर महोत्सव को सफल बनाया.


 

इस खबर को शेयर करें: