![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657038451-20220705_215941.jpg)
अयोध्या : खबर यूपी के जनपद अयोध्या से है जहां 40 वर्षों से निवास कर रही महिला के आवाज को दबंगों ने दिनदहाड़े ढहा दिया.
आपको बताते चलें कि कोतवाली नगर अंतर्गत महाजनी टोला निवासी पार्वती देवी अपने आवास महाजनी टोला में विगत 40 वर्षों से निवास कर रही हैं बारिश हो जाने के कारण घर की दीवाल गिर गई थी जिसको महिला टीन सेट कर कर अपना निवास कर रही है.
मोहम्मद गफ्फार पुत्र जुम्मन हुआ टिंकू पुत्र गब्बर वसीम पुत्र जुम्मन अपने 1520 साथियों के साथ आकर महिला के टीन सेट को जाल फेंका जब महिला ने इसकी शिकायत रिकाबगंज चौकी प्रभारी से की तो चौकी प्रभारी हीला हवाली करते हुए नजर आए महिला का कहना है कि महिला 40 वर्षों से उक्त आवास पर अपने परिवार के साथ निवास कर रही है.
बारिश होने के कारण घर की दीवार गिर जाने से महिला घर की दीवाल की मरम्मत करा रही थी तभी दबंग लोगों ने आकर महिला के 3 से 2 घंटे का और दीवार गिरा दी न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी