भदोहीः नगर पालिका परिषद गोपीगंज के वार्ड संख्या पांच धइकरान गली में नव निर्मित कर्मकांड स्थल का लोकार्पण किया गया. वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त ने कर्मकांड स्थल पर पूजन कर शिला पट्ट का अनावरण कर इसे आमजन को समर्पित कर दिया.
15 वा वित्त आयोग मद से वार्ड में यह कार्य 1 लाख 31 हजार की लागत से कराया गया है. उक्त स्थल के निर्माण कार्य हो जाने से आसपास क्षेत्र के लोगों को कर्मकांड आदि जरूरत के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. यहां पर्याप्त ढंग से साफ-सफाई टिन सेट इंटरलॉकिंग आदि का निर्माण करा दिया गया है. जिससे लोग छोटे-मोटे आयोजन यहां कर सकते हैं. लोकार्पण के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर नपा अध्यक्ष का सभासद संदीप गुप्ता के साथ स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ पालिका अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया.
इस मौके पर मुख्य पालिका कर्मचारियों व वार्ड सभासद संदीप गुप्ता, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, शिव शंकर गुप्ता, गोपाल गुप्ता, गोपाल जायसवाल, मदन सिंह, बालमुकुंद, मनोज केसरवानी, शिव कुमार गुप्ता और संदेश सेठ आदि रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद